जोहान्सबर्ग में चीन-अफ्रीका नेताओं का संवाद सम्मेलन आयोजित

2023-08-25 11:20:49

स्थानीय समयानुसार 24 अगस्त की शाम को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने जोहान्सबर्ग में चीन-अफ़्रीका नेताओं के संवाद सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने "आधुनिकीकरण के उद्देश्य को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाएं, चीन और अफ्रीका के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें" शीर्षक भाषण दिया।

शी ने कहा कि चीन चीनी शैली के आधुनिकीकरण के साथ सर्वांगीण तरीके से चीनी राष्ट्र के महान कायाकल्प को बढ़ावा दे रहा है, और अफ्रीका शांति, एकता, समृद्धि और आत्म-सुधार के नए अफ्रीका के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। दोनों पक्षों को हाथ मिलाकर अपने-अपने विकास दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने का प्रयास करना चाहिए।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि आधुनिकीकरण के कई और विविध रास्ते हैं। अफ़्रीका के लिए किस प्रकार का विकास पथ सबसे उपयुक्त है, इस पर अफ़्रीकी लोगों के पास बोलने का सबसे ज्यादा अधिकार है। चीन हमेशा अफ्रीका के आधुनिकीकरण का दृढ़ता से समर्थन करना चाहता है और उसका साथी बनने को इच्छुक है।

शी चिनफिंग ने अगले चरण में चीन-अफ्रीका व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने और अफ्रीका के एकीकरण और आधुनिकीकरण में मदद करने के लिए तीन उपायों का प्रस्ताव रखा।

पहला, चीन "अफ्रीकी औद्योगीकरण के समर्थन की पहल" प्रस्तुत करना चाहता है। चीन अफ्रीका के साथ चीन के सहयोग संसाधनों और उद्यमों का उत्साह बढ़ाएगा, अफ्रीका में औद्योगीकरण व आर्थिक विविधीकरण  को बखूबी अंजाम दिए जाने के लिए अफ्रीका के विनिर्माण विकास का समर्थन करेगा।

दूसरा, चीन "चीन समर्थित अफ्रीकी कृषि आधुनिकीकरण योजना" को लागू करना चाहता है। चीन अफ्रीका को खाद्य फसलों के विस्तार में मदद करेगा, चीनी उद्यमों को अफ्रीकी कृषि में निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, बीज उद्योग जैसे कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग को मजबूत करेगा और अफ्रीका के कृषि परिवर्तन और उन्नयन में मदद करेगा।

तीसरा, चीन "चीन-अफ्रीका प्रतिभा प्रशिक्षण सहयोग योजना" लागू करना चाहता है। चीन हर साल अफ्रीका के व्यावसायिक कॉलेजों के 500 प्रिंसिपलों और प्रमुख शिक्षकों को प्रशिक्षित करने, 10 हज़ार "चीनी + व्यावसायिक कौशल" मिश्रित प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने और अफ्रीकी देशों के 20 हज़ार सरकारी अधिकारियों व तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षण एवं सेमिनार में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने की योजना बना रहा है।

शी चिनफिंग के अनुसार, अगले वर्ष चीन में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के अगले सत्र की मेजबानी करेगा। 

बता दें कि मौजूदा सम्मेलन में "चीन-अफ्रीका नेताओं के संवाद सम्मेलन का संयुक्त वक्तव्य" जारी किया गया। चीन ने "अफ्रीकी औद्योगीकरण के समर्थन की पहल", "चीन समर्थित अफ्रीकी कृषि आधुनिकीकरण योजना", और "चीन-अफ्रीका प्रतिभा प्रशिक्षण सहयोग योजना" भी जारी की है।

(श्याओ थांग)





रेडियो प्रोग्राम