शी चिनफिंग ने नामिबिया, तंजानिया और मलावी के राष्ट्रपतियों के साथ मुलाकात की

2023-08-25 16:06:47

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 24 अगस्त को जोहांसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान अलग-अलग तौर पर नामिबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब, तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन और मलावी के राष्ट्रपति लाजर मैक्कार्थी चकवेरा के साथ मुलाकात की।

नामिबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब के साथ मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि समान ऐतिहासिक अनुभव और संघर्ष से चीन और अफ्रीका दिलों में घनिष्ठता से जुड़े हैं। देश चाहे बड़े हो या छोटे, चीन समानता से सभी देशों का सम्मान करता है। चीन मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण बढ़ाने का प्रयास करता है। बेल्ट एंड रोड आदि प्रस्तावों के जरिए चीन ने विकासशील देशों का समान विकास और समृद्धि साकार किया और विकासशील देशों के लिए अधिक समान अधिकारों को जीता। चीन नामिबिया के साथ स्वच्छ ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहता है और नामिबिया में निवेश के लिए ज्यादा चीनी कंपनियों का प्रोत्साहन करेगा। द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने के लिए चीन नामिबिया के साथ घनिष्ठ संपर्क कायम रखेगा।

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन के साथ मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि अगले साल चीन और तंजानिया के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना की 60वीं वर्षगांठ होगी। चीन इसके मौके पर तंजानिया के साथ रणनीतिक सहयोग मजबूत करना चाहता है और एक दूसरे के मूल हितों व बड़ी चिंता वाले मुद्दों का दृढ़ समर्थन करेगा। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में चीन और अफ्रीका के बीच सहयोग मजबूत करना विकासशील देशों की एकता और वैध विकास हितों की रक्षा के लिए लाभदायक है।

मलावी के राष्ट्रपति लाजर मैक्कार्थी चकवेरा के साथ मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुरूप विकास का रास्ता ढूंढ़ने में मलावी का समर्थ करता है और आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ाने में मलावी को भरसक सहायता देना चाहता है। आशा है कि दोनों पक्ष लगातार मूल हितों और बड़ी चिंता वाले मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन करेंगे और व्यावहारिक सहयोग बढ़ाएंगे। चीन मलावी जैसे विकासशील देशों के साथ एकता और सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और समान व न्यायपूर्ण दिशा में बढ़ सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम