शी चिनफिंग ने क्यूबा के राष्ट्रपति से मुलाकात की

2023-08-24 12:29:29

स्थानीय समयानुसार 23 अगस्त की दोपहर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल बरमूडेज़ से मुलाकात की।

इस दौरान शी चिनफिंग ने चीन-क्यूबा संबंधों के विकास की सराहना की और कहा कि चीन इस बात की बहुत सराहना करता है कि क्यूबा हमेशा चीन के मूल हितों से संबंधित मुद्दों पर दृढ़ता से चीन का समर्थन करता है। चीन राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा करने, विदेशी हस्तक्षेप और नाकाबंदी का विरोध करने, तथा आर्थिक व सामाजिक विकास करने के लिए क्यूबा का लगातार दृढ़ समर्थन करता रहेगा।

शी ने बल देते हुए कहा कि  "जी-77 और चीन" विकासशील देशों के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोग मंच है। इस वर्ष क्यूबा ने  "जी-77 और चीन" के अध्यक्ष देश के रूप में विकासशील देशों के बीच एकजुटता को मजबूत करने में सक्रिय योगदान दिया है। अगले महीने  "जी-77 और चीन" का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, चीन इसे महत्व देता है और इसका समर्थन करता है। साथ ही, चीन क्यूबा और अन्य जी-77 सदस्य देशों के साथ मिलकर विकासशील देशों के सामान्य हितों व विकास अधिकारों की रक्षा करना चाहता है। 

मुलाकात में डियाज़-कैनेल ने कहा कि क्यूबा राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल, वैश्विक सभ्यता पहल का दृढ़ता के साथ समर्थन करता है, और चीन के साथ "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण में सहयोग को गहरा करने, क्यूबा और चीन के बीच साझा भाग्य वाले समुदाय का निर्माण करने और अपनी विशेषताओं के साथ समाजवाद के निर्माण की राह पर हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ने के इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा कि क्यूबा "जी-77 और चीन" शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ मिलकर घनिष्ठ सहयोग करना चाहता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम