शी चिनफिंग ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात की

2023-08-24 12:31:34

स्थानीय समयानुसार 23 अगस्त की दोपहर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना से मुलाकात की।

इस दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में, चीन और बांग्लादेश दोनों अपने-अपने विकास और पुनरुद्धार के महत्वपूर्ण चरण में हैं। चीन बांग्लादेश के साथ मिलकर विकास रणनीतियों के एकीकरण को मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने और चीन-बांग्लादेश रणनीतिक सहकारी साझेदारी को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए इच्छुक है, ताकि दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ मिल सके।

उन्होंने बल देते हुए कहा कि चीन राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने, बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करने, घरेलू एकता व स्थिरता बनाए रखने, और विकास व कायाकल्प प्राप्त करने में बांग्लादेश का समर्थन करता है। चीन एक-दूसरे के मूल हितों से संबंधित मुद्दों पर बांग्लादेश के साथ मजबूती से एक दूसरे का समर्थन जारी रखना चाहता है। 

शी चिनफिंग ने ब्रिक्स नव विकास बैंक में शामिल होने के लिए बांग्लादेश को बधाई दी और कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय तथा विकासशील देशों के सामान्य हितों की रक्षा के लिए बहुपक्षीय मामलों में बांग्लादेश के साथ समन्वय और सहयोग को मजबूत करना चाहता है। 

मुलाकात में हसीना ने कहा कि बांग्लादेश दृढ़ता से एक-चीन नीति का पालन करता है और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में चीन की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करता है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करना, ब्रिक्स और अन्य बहुपक्षीय तंत्रों में सहयोग को मजबूत करना चाहता है। उन्हें विश्वास है कि ब्रिक्स तंत्र के विकास और वृद्धि से विकासशील देशों के लिए विकास के नए अवसर आएंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम