विकासशील देशों में से एक है चीन:शी चिनफिंग

2023-08-24 19:31:31

24 अगस्त को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्रिक्स प्लस नेताओं के वार्तालाप में भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया । उन्होंने कहा कि चीन हमेशा विकासशील देशों के साथ रहता है और विकासशील देशों में से एक है ।

उन्होंने कहा कि विकास बेहतर जीवन के प्रति जनता की अभिलाषा है और विकासशील देशों का पहला कार्य है ।अंतरराष्ट्रीय समुदाय को विकास के मुद्दे को फिर अंतरराष्ट्रीय एंजेंडा के केंद्र में बढ़ाना चाहिए ।हमें वैश्विक शासन में विकासशील देशों का प्रतिनिधित्व और बोलने का अधिकार उन्नत करना और विकासशील देशों के बेहतर विकास का समर्थन करना चाहिए । हमें सच्चे अर्थों में बहुपक्षवाद पर कायम रहकर वैश्विक विकास साझेदारी की स्थापना कर समान विकास के लिए सुरक्षित व स्थिर अंतरराष्ट्रीय वातावरण तैयार करना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि चीन ने 4 अरब अमेरिकी डॉलर वैश्विक विकास और दक्षिण दक्षिण सहयोग कोष स्थापित किया है और चीनी वित्तीय संस्था 10 अरब अमेरिकी डॉलर विशेष पूंजी प्रस्तुत करेगी।

उन्होंने कहा कि चीन अफ्रीका का विश्वसनीय दोस्त है ।पिछले दस साल में चीन ने अफ्रीका में 6 हजार से अधिक रेलवे ,6 हजार से अधिक मार्ग और 80 से अधिक बड़े बिजली संस्थापनों के निर्माण में भाग लिया ।अगले चरण में चीन अफ्रीकी देशों के साथ अधिक सहयोग के अवसर विकसित करेगा । (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम