ब्रिक्स तंत्र बढ़ाने में प्रेरक की भूमिका निभा रहा चीन:केन्याई विशेषज्ञ

2023-08-16 10:25:37

ब्रिक्स देशों की 15वीं शिखर बैठक 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के जोंहान्सबर्ग में आयोजित होगी । हाल ही में केन्या के दक्षिण दक्षिण वार्तालाप के कार्यकारी निदेशक अंडेगवा ने सीएमजी के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि चीन ब्रिक्स तंत्र आगे बढ़ाने का प्रेरक है ।

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ब्रिक्स शिखर बैठक उत्साहजनक होगी । इस सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण मुद्दा ब्रिक्स तंत्र का विस्तार है और कई देश इस में भाग लेना चाहते हैं । इस का मतलब है कि वैश्विक विकासशील देश सफलतापूर्ण अनुभव से सीख रहे हैं । इस बैठक में मुद्रा नीति पर भी विचार होगा । यह हमारे लिए अमेरिकी डॉलर समस्या के समाधान में मददगार होगा ,जिस से अमेरिकी डॉलर की निर्भरता कम होगी ।

उन्होंने कहा कि चीन विश्व में सबसे बड़ा विकासशील देश है और कई विकासशील देशों की मदद कर रहा है । कई विकासशील देशों के बुनियादी ढांचे के निर्माण में चीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम