थाईवान मामले में बाहरी हस्तक्षेप की कोई इजाज़त नहीं:चीनी रक्षा मंत्री

2023-08-16 10:24:39

चीनी स्टेट काउंसलर और रक्षा मंत्री ली शांगफू ने 15 अगस्त को 11वें मॉस्को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेकर भाषण दिया । उन्होंने कहा कि चीनी सेना विश्व शांति की सुरक्षा करने वाली मजबूत शक्ति है ।

ली शांगफू ने बताया कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक सुरक्षा पहल प्रस्तुत कर समान ,चतुर्मुखी ,सहयोगी और सतत् सुरक्षा अवधारणा की वकालत की ,जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली । चीनी पक्ष विभिन्न देशों के साथ वैश्विक सुरक्षा पहल लागू कर अस्थिर विश्व में अधिक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा डालने की प्रतीक्षा करता है । उन्होंने कहा कि चीनी सेना विभिन्न देशों के साथ सैन्य सुरक्षा ,रणनीतिक विश्वास और विभिन्न क्षेत्रों के व्यावहारिक सहयोग को निरंतर मजबूत कर एक साथ सुरक्षा सहयोग मंच स्थापित करने के लिए उत्सुक है ताकि वैश्विक सुरक्षा की रक्षा के लिए अधिक योगदान दिया जाए ।

अपने भाषण में उन्होंने कहा कि थाईवान सवाल चीन का आंतरिक मामला है । बाहरी हस्तक्षेप की कतई इजाजत नहीं दी जाएगी । थाईवान सवाल का उपयोग कर चीन को नियंत्रित करने की कुचेष्टा निश्चय ही हार जाएगी । सम्मेलन के दौरान ली शांगफू ने रूसी समकक्ष के साथ वार्ता भी की। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम