सूडान में चार महीने से चल रहे सशस्त्र संघर्ष के कारण मानवीय स्थिति बदतर

2023-08-15 18:15:02

सूडान में सशस्त्र संघर्ष शुरू हुए चार महीने हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस बार के संघर्ष में सूडान में 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोगों के पास खाद्य और दवा आदि बुनियादी जरूरत की चीज़ों की कमी है। सूडान में मानवीय स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है।

दुनिया भर संघर्ष गतिविधियों पर ध्यान देने वाले गैर-सरकारी संगठन “सशस्त्र संघर्ष स्थान और घटना डेटाबेस परियोजना” के मुताबिक, सूडान में सशस्त्र संघर्ष फैलने से लेकर 4 अगस्त तक, इस संगठन ने सूडान में 1,300 से अधिक हिंसक घटनाओं का दस्तावेज़ बनाया है, इन हिंसक घटनाओं के परिणामस्वरूप 5,000 से अधिक मौतें हुईं। इस संगठन के आंकड़ों के अनुसार, इस जुलाई से, सूडान की राजधानी क्षेत्र में नागरिकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं में इस जून की तुलना में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम