सीएमजी मीडिया सहयोग मंच“हमारे अफ्रीकी साझेदार” नैरोबी में आयोजित

2023-08-15 10:20:18

14 अगस्त को चाइना मीडिया ग्रुप(सीएमजी) और अफ्रीकी ब्रॉडकास्टिंग संघ द्वारा संयुक्त रूप से वर्ष 2023 “हमारे अफ्रीकी साझेदार” सीएमजी मीडिया सहयोग मंच केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित किया गया । इस साल के मंच का मुख्य विषय “विभिन्न सभ्यताओं के बीच एक दूसरे से सीखकर एक साथ भविष्य रचना ” है । चीनी संस्कृति व पर्यटन मंत्री हु हपिंग ,सीएमजी के महानिदेशक शन हाईशुंग ,अफ्रीकी ब्रॉडकास्टिंग संघ के सीईओ ग्रेगोरे न्दजाका और 27 अफ्रीकी देशों के सौ से अधिक मीडिया संस्थानों के प्रमुखों व विशेषज्ञों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से इस मंच में भाग लिया ।

चीनी संस्कृति व पर्यटन मंत्री हु हपिंग ने इस मंच से भाषण देते हुए कहा कि यह मंच अधिक बड़ी दृष्टि से चीन अफ्रीका सहयोग का विस्तार कर नये युग में चीन और अफ्रीका के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए बड़ा महत्व रखता है । आशा है कि चीन और अफ्रीकी मीडिया हाथों से हाथ मिलाकर सांस्कृतिक आदान प्रदान का सेतु स्थापित करेगा और चीन-अफ्रीका सतत् विकास बढ़ाएगा ।

सीएमजी महानिदेशक शन हाईशुंग ने एक वीडियो भाषण में कहा कि हाल ही में सीएमजी ने केन्या व दक्षिण अफ्रीका आदि देशों की मीडिया के साथ  सिलसिलेवार गतिविधियां आयोजित कीं ,जिसे व्यापक चीनी व अफ्रीकी श्रोताओं का स्वागत मिला । उन्होंने कहा कि सीएमजी अफ्रीकी साझेदारों के साथ चीन और अफ्रीका की शानदार सभ्यताएं दिखाने को उत्सुक है ।  

अफ्रीकी ब्रॉडकास्टिंग संघ के सीईओ ग्रेगोरे न्दजाका ने बताया कि हम सीएमजी के साथ मीडिया की भूमिका निभाकर दोनों पक्षों की पारस्परिक समझ और सामाजिक विकास बढ़ाने को तैयार है ।

इस मंच पर संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी किया गया ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम