कंबोडिया के साथ सम्बंधों के भविष्य पर चीन को पक्का विश्वास:वांग यी

2023-08-14 10:16:03

13 अगस्त को कंबोडिया के प्रधान मंत्री हुन सेन ने फनोम पेन्ह में यात्रा पर आये सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की ।

हुन सेन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को धन्यवाद दिया कि उन्होंने चीन-कंबोडिया संबंध को महत्व देते हुए कंबोडिया के आम चुनाव के बाद बधाई संदेश भेजा और कंबोडिया की यात्रा के लिए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल भेजा । उन्होंने कहा कि इस से कंबोडिया के प्रति चीन का दृढ़ समर्थन और दोनों देशों के बीच मजबूत मित्रता जाहिर हुई है । कंबोडिया चीन को सच्ची रणनीतिक निर्भरता और समर्थक के रूप में देखता है । कंबोडिया की नयी सरकार चीन के साथ रणनीतिक विश्वास मजबूत करती रहेगी और परंपरागत मित्रता का प्रचार करेगी ।

वांग यी ने चीनी नेता का अभिवादन पहुंचा कर आम चुनाव में कंबोडियन पीपुल्स पार्टी की जीत की बधाई दी । उन्होंने कहा कि कंबोडिया की नयी यात्रा की शुरुआत होने वाले वक्त चीनी पक्ष की यात्रा से जाहिर है कि चीन कंबोडिया के भविष्य पर पक्का विश्वास रखता है ।

चीन कंबोडिया की नयी सरकार के साथ उच्च गुणवत्ता ,स्तर और मापदंड वाले नये युग में चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने को तैयार है । उस दिन कंबोडिया के नरेश सिहामोनी ने वांग यी से भी मुलाकात की ।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम