अमेरिका के हवाई में लगी आग में अब तक 89 लोगों की मौत, भारी नुकसान

2023-08-13 19:31:42

8 अगस्त को हवाई के माउई में लगी आग में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। लापता लोगों की संख्या का कोई सटीक आंकड़ा अभी भी सामने नहीं आया है। अमेरिका के हवाई राज्य के गवर्नर जोश ग्रीन ने 12 अगस्त को यह बात कही।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, इस बार की आग से माउई को गंभीर नुकसान हुआ है।

फेमा और प्रशांत आपदा केंद्र द्वारा जारी ताज़ा आपदा क्षति आकलन के अनुसार, इस आग से 2,207 इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं, जिनमें से 86 प्रतिशत आवासीय इमारतें थीं। पुनर्निर्माण पर लगभग 5.52 अरब डॉलर की लागत आएगी।

11 अगस्त को अमेरिका के मार्केट वॉच वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस आग ने न केवल स्थानीय निवासियों और उनके घरों व व्यवसायों पर सीधा प्रभाव पड़ा है, बल्कि पर्यटन उद्योग पर भी दबाव डाला। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, हवाई के माउई में लगी आग से अंतिम क्षति 8 अरब से 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक होगी।

11 अगस्त को, पश्चिमी माउई में प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और संचार सेवाएं आंशिक रूप से बहाल कर दी गई हैं, जबकि बुनियादी ढांचे की पूरी तरह से मरम्मत में काफी समय लगेगा। 11 अगस्त तक, 1,418 लोग अभी भी आश्रय स्थलों में रह रहे हैं।

माउई काउंटी के प्रभारी रिचर्ड बीसन ने चेतावनी दी मरने वालों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम