तिब्बती शास्त्र पर सातवीं पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी

2023-08-08 19:09:29

तिब्बती शास्त्र पर 7वीं पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की मीडिया ब्रीफिंग 8 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुई।

संगोष्ठी के तैयारी कार्यालय के अधिकारी ली त्सोथाई ने संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय तिब्बती शास्त्र के क्षेत्र में सबसे बड़े शैक्षणिक कार्यक्रमों में से एक के रूप में, पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय तिब्बती शास्त्र संगोष्ठी घरेलू और विदेशी तिब्बती शास्त्र जगत के लिए नवीनतम शोध परिणामों को प्रदर्शित करने और आदान-प्रदान व सहयोग को गहरा एवं विस्तारित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस संगोष्ठी का सफल आयोजन अंतर्राष्ट्रीय तिब्बती शास्त्र क्षेत्र में आदान-प्रदान को बढ़ाने, अंतर्राष्ट्रीय तिब्बती शास्त्र के विकास को बढ़ावा देने और तिब्बती शास्त्र के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए अनुकूल है।

बताया गया है कि वर्तमान में संगोष्ठी की सभी तैयारियां पूरा हो चुकी हैं। यह संगोष्ठी 14 से 16 अगस्त तक पेइचिंग में आयोजित होगी। इस संगोष्ठी की थीम "तिब्बती शास्त्र का समृद्ध विकास और खुला तिब्बत" है, जिसमें 300 से अधिक देसी-विदेशी विशेषज्ञ और विद्वान भाग लेंगे।

बता दें कि वर्ष 1991 के बाद से पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय तिब्बती शास्त्र संगोष्ठी 6 बार सफलतापूर्वक आयोजित की गई है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम