जापान के ओकिनावा में कानू तूफान से दो लोगों की मौत

2023-08-03 18:23:47

 

 इस साल का नंबर 6 तूफ़ान "कानू" 3 तारीख को जापान के ओकिनावा प्रान्त के मियाको द्वीप के उत्तरी समुद्र पर धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा। इससे प्रभावित ओकिनावा के मुख्य द्वीप और कागोशिमा काउंटी के अमामी क्षेत्र में कई दिनों से तूफानी मौसम का अनुभव हो रहा है जिसमें अब तक दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 60 घायल हो गए।

   इसके अलावा, तूफान के कारण ओकिनावा के लगभग 30% घरों की बिजली चली गई, कुछ क्षेत्रों में मोबाइल फ़ोन सिग्नल ख़राब हैं, और बड़े क्षेत्रों में उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।

   जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का अनुमान है कि 4 से 6 तारीख तक "कानू" एक मजबूत शक्ति बनाए रखेगा और पूर्व की ओर बढ़ेगा, और ओकिनावा और कागोशिमा काउंटी में अमामी क्षेत्र प्रभावित होते रहेंगे।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम