संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान आत्मघाती हमले की निंदा की

2023-08-02 15:29:03

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 31 जुलाई को एक राष्ट्रपति प्रेस वक्तव्य जारी कर 30 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर क्षेत्र में हुए आत्मघाती बम हमले की कड़ी निंदा की।

   परिषद के सदस्यों ने पीड़ितों के परिवारों और पाकिस्तान सरकार के प्रति अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त की और इस पर जोर देते हुए कहा कि आतंकवादी कृत्यों के अपराधियों, आयोजकों और वित्तपोषकों को कानून के अनुसार दंड देना चाहिए और विभिन्न देशों से अंतर्राष्ट्रीय कानून दायित्व और सुरक्षा परिषद संकल्प के अनुसार इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह भी किया।

   राष्ट्रपति प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि आतंकवाद का कोई भी कृत्य अक्षम्य है। विभिन्न देशों को संयुक्त राष्ट्र के चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून के अपने दायित्वों के अनुसार आतंकवाद से उत्पन्न अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के खतरों से निपटने के लिए सभी उपाय करने चाहिए।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम