चीनी टीम ने फुकुओको विश्व तैराकी चैंपियनशिप में और एक कांस्य पदक जीता

2023-07-28 10:25:24

फुकुओको विश्व तैराकी चैंपियनशिप में गुरुवार को पाँच इवेंट्स के फाइनल मैच हुए ।महिला 4 गुणा 200 मीटर फ्री स्टाइल के फाइनल में चीनी टीम ने कांस्य पदक जीता । आस्ट्रेलियाई टीम ने 7 मिनट 37.50 सेकंड से विश्व रिकार्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता ,जबकि अमेरिकी टीम को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा ।

पुरुष 100 मीटर फ्री स्टाइल के फाइनल में चीनी युवा तैराक फान चेनले ने 47.43 सेकंड से एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर चौथा स्थान प्राप्त किया । आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किल चालमर्स ने 47.15 सेकंड से स्वर्ण पदक जीता । अमेरिकी खिलाड़ी जैक अलेक्सी और फ्रांसीसी खिलाड़ी  मैक्सीम ग्रोसेट अलग अलग तौर पर दूसरे व तीसरे  स्थान पर रहे ।

उधर कनाडा की 17 वर्षीय तैराक म्कइंटोष ने 2 मिनट 4.06 सेकंड से महिला 200 मीटर बटरफ्लाई का खिताब जीता ,जबकि 21 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी लिओन मार्चंद ने पुरुष 200 मीटर मेदले में स्वर्ण पदक जीता । महिला 50 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काइली मैकोन ने 27.08 सेकंड से स्वर्ण पदक जीता ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम