साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को मजबूत यूएन की जरूरत:हो खाई

2023-07-27 10:54:48

25 से 26 जुलाई तक संयुक्त राष्ट्र ऑडिट समिति की 77वीं बैठक न्यूयार्क स्थित यूएन मुख्यालय में आयोजित हुई । संयुक्त राष्ट्र ऑडिट समिति के अध्यक्ष और चीनी नेशनल ऑडिट ऑफिस के ऑडिटर जनरल हो खाई ने इस बैठक की अध्यक्षता की । इस बैठक में 2022 वित्त वर्ष में यूएन की संबंधित संस्थाओं और परियोजनाओं की 21 ऑडिट रिपोर्टों की जांच कर उन को पारित किया गया ,यूएन कानून निर्माण संस्थान द्वारा प्रस्तुत ध्यानाकर्षक मामलों का अध्ययन किया गया और ऑडिट समिति के आने वाले छ:महीने के कार्य का बंदोबस्त किया गया ।

बैठक के दौरान ऑडिट समिति के विभिन्न सदस्यों ने यूएन महासचिव गुटेरस के साथ वार्ता की और 2022 वित्त वर्ष के ऑडिट में पाये गये मुख्य सवालों पर रायों का आदान प्रदान किया और यूएन के समक्ष प्राथमिक मामलों तथा चुनौतियों पर रायों का आदान प्रदान किया । ऑडिट समिति के अध्यक्ष हो खाई ने बल दिया कि संयुक्त राष्ट्र मानव शांति व विकास बढ़ाने के महान कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए एक मजबूत यूएन की जरूरत है ।वे ऑडिट समिति के अन्य सदस्यों के साथ बजट व वित्तीय आय-व्यय की सच्चाई , वैधिकता और कुशलता पर फोकस जारी रखेंगे और एक साथ यूएन 2030 निरंतर विकास एजेंडा बढ़ाएंगे ।गुटेरस ने ऑडिट समिति के कार्य का उच्च मूल्यांकन किया ।

ध्यान रहे यूएन ऑडिट समिति एक स्वतंत्र विशेषज्ञ संस्था है ,जो यूएन प्रशासन व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रही है ।

(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम