पेइचिंग ने पेरिस ओलंपिक के लिये मूल्यवान अनुभव प्रदान किया

2023-07-25 18:37:11

26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक का आयोजन शुरू होने की एक साल की उलटी गिनती शुरू होगी। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्तांगुएट ने सीएमजी के संवाददाता को इंटरव्यू देते हुए कहा कि हाल ही में ओलंपिक खेलों की तैयारियां अच्छी तरह से चल रही हैं और ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं।

टोनी एस्तांगुएट के अनुसार उद्घाटन समारोह सीन के तट पर आयोजित किया जाएगा। सभी तैयारियां अच्छी तरह से चल रही हैं। ओलंपिक के लिये उद्घाटन समारोह बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह सबसे ध्यानाकर्षक वक्त है, और यह पेरिस ओलंपिक के साथ लोगों का पहला संपर्क भी है। यह पहली बार है कि उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि किसी शहर में होगा। उद्घाटन समारोह में दुनिया भर से एथलीट नाव से कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। अनुमान है कि इसमें सौ से ज्यादा नावें होंगी और यह एक भव्य परेड होगी।

टोनी एस्तांगुएट ने कहा कि वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलंपिक में मैं फ़्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का ध्वज वाहक था। मेरे लिये पेइचिंग में प्राप्त अनुभव बहुत महत्वपूर्ण हैं, जो एक अविस्मरणीय याद है। पेइचिंग ने सफलता के साथ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन किया। पेइचिंग के पास प्रतियोगिता को आयोजित करने के समृद्ध अनुभव हैं। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति के कर्मचारियों ने एक बार पेइचिंग आकर शीतकालीन ओलंपिक को देखा और व्यापक अनुभव हासिल किया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम