वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की

2023-07-25 10:44:03

24 जुलाई को सीपीसी केंद्रीय कमेटी के वैदेशिक मामले आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने जोहान्सबर्ग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से मुलाकात की ।

वांग यी ने कहा कि चीन और भारत बहुध्रुवीकरण में दो बड़ी शक्तियां हैं ।दोनों पक्षों को युग के विकास के अनुकूल होकर द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा पकड़नी चाहिए । दोनों देशों को रणनीतिक विश्वास मजबूत कर समानताओं तथा सहयोग पर फोकस रखना और कठिनाई दूर कर दोनों देशों के संबंधों को यथाशीघ्र ही स्वस्थ व स्थिर विकास के रास्ते पर लौटाना चाहिए ।

वांग यी ने कहा कि वर्तमान विश्व में एक आम रूझान है कि चीन ,भारत समेत विकासशील देशों का तेज उत्थान हो रहा है ,जो कई सौ वर्षो में अभूतपूर्व है और विश्व के भविष्य को तय करेगा ।चीन भारत समेत व्यापक विकासशील देशों के साथ बहुपक्षवाद और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतांत्रिकरण का समर्थन कर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को अधिक न्यायपूर्ण दिशा की ओर बढ़ाने को तैयार है ।

डोभाल ने बताया कि भारत और चीन के मानव और विश्व के भविष्य पर कई समान विचार हैं और व्यापक समान हित भी हैं । दोनों पक्षों को पारस्परिक रणनीतिक विश्वास फिर बहाल कर समान विकास का अनुसरण करना चाहिए ।भारत चीन के साथ पारस्परिक सम्मान व समादर की भावना का पालन कर समग्र स्थिति और दूरगामी दृष्टि से सीमा सवाल के समाधान का मूल रास्ता निकालने को तैयार है ताकि दोनों देशों के संबंध यथाशीघ्र ही सुधरे और विश्व शांति व समृद्धि के लिए सकारात्मक योगदान दिया जाए ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम