ल्यू च्येनछाई ने "ब्रिक्स+" राजनीतिक दल संवाद सम्मेलन में भाग लिया

2023-07-20 18:39:58

17 से 20 जुलाई तक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के विदेशी संपर्क विभाग के निदेशक ल्यू च्येनछाओ ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर "ब्रिक्स+" राजनीतिक दल संवाद सम्मेलन में भाग लिया और दक्षिण अफ्रिका की यात्रा की।

इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रिकी राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा समेत कुछ नेताओं से भेंट की। दोनों पक्षों ने कहा कि वे संयुक्त रूप से दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा जतायी गई सहमति को लागू करेंगे, पार्टियों के बीच आदान-प्रदान को मजबूत करेंगे और ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय ढांचे के तहत सहयोग को मजबूत करेंगे।

संवाद सम्मेलन के दौरान, ल्यू च्येनछाओ ने उद्घाटन समारोह में भाषण दिया। उन्होंने ब्रिक्स देशों के बीच एकजुटता और सहयोग को मजबूत करने, संयुक्त रूप से मानव जाति के विकास, शांति और सभ्यता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। 

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम