अमेरिकी सैन्य अड्डे द्वारा फैले प्रदूषण पर यूएन बैठक में शिकायत दर्ज करेगा ओकिनावा नागरिक समूह

2023-07-17 12:00:05

जापान के ओकिनावा प्रांत में स्थित एक नागरिक समूह जापान में तैनात अमेरिकी सैन्य अड्डों के आसपास वाले क्षेत्रों में जल और मृदा प्रदूषण के मुद्दे पर 17 जुलाई को स्वदेशी लोगों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ तंत्र की बैठक में शिकायत दर्ज करेगा। जापानी मीडिया के मुताबिक 16 जुलाई को इस नागरिक समूह के सदस्यों ने कहा कि जापान में उनके विरोध पर अमेरिका द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है। साथ ही अमेरिकी सैन्य अड्डों में प्रवेश करने और जांच के लिये अमेरिकी पक्ष के प्रति  उनके अनुरोध पर कोई जवाब नहीं मिला है। इसीलिए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया। आशा है कि जापान और अमेरिका दोनों देशों की सरकारें इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देंगी।

बताया जाता है कि ओकिनावा प्रांतीय सरकार के एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, जापान में तैनात अमेरिकी सेना के ओकिनावा बेस के आसपास 30 स्थानों पर जल में पेरफ्लूरिनेटेड और पॉलीफ्लोरोएल्काइल पदार्थ मानक से अधिक पाए गए। इन प्रदूषकों को नष्ट करना काफी कठिन है और ये वातावरण और मानव शरीर में जमा हो सकते हैं। इन पदार्थों से युक्त प्रदूषित जल को लंबे समय तक पीने से प्रजनन स्वास्थ्य और बाल वृद्धि एवं विकास प्रभावित हो सकता है और यहां तक कि स्तन कैंसर व प्रोस्टेट कैंसर आदि बीमारियां भी हो सकती हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम