रूस पश्चिमी देशों की तकनीकी नाकाबंदी के आगे सिर नहीं झुकाएगा:पुतिन

2023-07-14 10:36:20

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 13 जुलाई को मॉस्को में आयोजित पहले "कंप्यूटिंग एंड संचार : क्वांटम वर्ल्ड" फ्यूचर टेक्नोलॉजी फोरम में भाषण देते हुए कहा कि रूस पश्चिमी देशों की तकनीकी नाकाबंदी के आगे सिर नहीं झुकाएगा और रूस "केवल अपने तरीके से आगे बढ़ेगा"।

पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देश विदेशी तकनीक पर रूस की निर्भरता बनाए रखने की कोशिश करना और फिर रूस पर तकनीकी नाकाबंदी लगाना चाहते हैं, लेकिन पश्चिमी देशों को जैसी असफलता की उम्मीद थी, वैसा रूस में नहीं हुआ।

पुतिन ने आगे कहा कि रूस के पास राष्ट्रीय विकास से संबंधित प्रमुख क्षेत्रों में स्वतंत्र क्षमताएं होनी चाहिए। अपने तकनीकी क्षेत्रों और उद्योगों को और विकसित करने और रूसी डिजिटल प्लेटफॉर्म और कंप्यूटिंग सिस्टम की स्थापना आवश्यक है।

उन्होंने एक साल के भीतर 2030 तक "डेटा अर्थव्यवस्था" के निर्माण पर एक नई राष्ट्रीय परियोजना तैयार करने का प्रस्ताव रखा और इस साल 1 सितंबर तक ड्रोन के विकास पर एक राष्ट्रीय परियोजना को मंजूरी देने को कहा।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम