वांग यी ने अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात की

2023-07-14 10:37:36

स्थानीय समयानुसार 13 जुलाई को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, सीपीसी केंद्रीय समिति के विदेशी मामला कार्यालय के अध्यक्ष वांग यी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की।

वांग यी ने कहा कि जब आपने पिछले महीने चीन का दौरा किया था, तब चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन-अमेरिका संबंधों को स्थिर और विकसित करने पर महत्वपूर्ण रणनीतिक और मार्गदर्शक विचार रखे थे। दोनों ने गहन और स्पष्ट संचार के माध्यम से कुछ आम सहमति प्राप्त की। सबसे महत्वपूर्ण है बाली एजेंडे पर लौटना, जो चीन-अमेरिका संबंधों के विकास को सही दिशा में ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अगले कदम की कुंजी दोनों देशों के बीच संबंधों को सही रास्ते पर वापस लाने के लिए व्यावहारिक कार्रवाई करना है। अमेरिका को उस समस्या की जड़ पर विचार करने की जरूरत है जिसके कारण चीन-अमेरिका संबंधों में गंभीर कठिनाइयां पैदा हुई हैं। अमेरिका को बाली में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बनी सहमति को ठोस कार्रवाई करने और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा किए गए कई वादों को लागू करने की जरूरत है।

इसके अलावा, मुलाकात में वांग यी ने थाइवान मुद्दे पर चीन का रूख स्पष्ट किया और अमेरिका से चीन के आंतरिक मामलों में जानबूझकर हस्तक्षेप न करने, चीन की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता को नुकसान न पहुंचाने, चीन की अर्थव्यवस्था, व्यापार और प्रौद्योगिकी को दबाना बंद करने और चीन के खिलाफ़ अवैध और अनुचित प्रतिबंध हटाने की मांग की।

बता दें कि दोनों पक्षों ने एशिया-प्रशांत और समुद्री मामलों पर भी सक्रिय चर्चा की। उनका मानना था कि इस बार मुलाकात स्पष्ट, व्यावहारिक और रचनात्मक थी और संचार बनाए रखने पर सहमत हुए।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम