ओपेक द्वारा 2024 में वैश्विक तेल मांग में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान

2023-07-14 10:52:09

तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने 13 जुलाई को एक मासिक तेल बाजार रिपोर्ट जारी की, जिसमें अनुमान लगाया गया कि साल 2024 में वैश्विक तेल की मांग औसतन 10.4 करोड़ बैरल प्रति दिन तक पहुंच जाएगी, जो इस वर्ष की तुलना में 22.5 लाख बैरल प्रति दिन की वृद्धि होगी, और वार्षिक वृद्धि दर लगभग 2.2 प्रतिशत होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पूर्वानुमान अगले साल मजबूत वैश्विक आर्थिक वृद्धि, खासकर चीन में निरंतर बहाली की उम्मीदों पर आधारित है।

रिपोर्ट का अनुमान है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अगले साल 2.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। चीन और भारत जैसे प्रमुख तेल उपभोक्ताओं के साथ-साथ एशियाई क्षेत्र की अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाएं स्वस्थ विकास बनाए रखेंगी। अगले वर्ष वैश्विक आर्थिक वृद्धि में इन देशों का योगदान लगभग आधा होगा।

ओपेक महासचिव हैथम अल-घैस ने इस महीने की शुरुआत में चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा था कि ओपेक चीन की आर्थिक बहाली की संभावना के बारे में बहुत आशावादी है और चीन "तेल मांग वृद्धि का प्रेरक" बना रहेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम