चीनी प्रतिनिधि ने यूएनएचआरसी में फिर से जापान से परमाणु दूषित जल निर्वहन योजना को रोकने का आग्रह किया

2023-07-11 10:51:19

10 जुलाई को चीनी प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 53वें सत्र में जापान की राष्ट्रीय मानवाधिकार की रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए भाषण दिया और फिर से जापान से समुद्र में परमाणु दूषित पानी छोड़ने की योजना को रोकने का आग्रह किया।

चीनी प्रतिनिधि ने बताया कि आर्थिक लागत संबंधी विचारों के कारण, जापान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं और विरोध को नजरअंदाज करते हुए परमाणु दूषित पानी को प्रशांत महासागर में छोड़ना चाहता है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को क्या रिपोर्ट प्राप्त होगी, यह अगले 30 वर्षों में जापान द्वारा प्रशांत महासागर में लाखों टन परमाणु-दूषित पानी के निरंतर निर्वहन को नहीं बदलेगा।

चीनी प्रतिनिधि ने जोर देते हुए कहा कि चीन ने एक बार फिर जापान से परमाणु-दूषित पानी को समुद्र में छोड़ने की योजना को रोकने का आग्रह किया। और आशा जतायी कि जापान इसका वैज्ञानिक, सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से निपटान करेगा और जल्दी से जापान के पड़ोसियों जैसे हितधारकों को शामिल करते हुए एक दीर्घकालिक अंतर्राष्ट्रीय निगरानी तंत्र स्थापित करेगा।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम