अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी में हो सकती है: अमेरिकी वित्त मंत्री

2023-07-10 11:01:42

स्थानीय समय के अनुसार, 9 जुलाई को अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कोलंबिया ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिकी श्रम बाजार में नौकरी की वृद्धि धीमी होने के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी में जा सकती है, लेकिन अर्थव्यवस्था का धीमी गति से बढ़ना सामान्य है।

येलेन ने कहा कि महामारी खत्म होने के बाद, अमेरिकी अर्थव्यवस्था की विकास दर नीतियों द्वारा संचालित सामान्य स्तर पर लौट आई है और अर्थव्यवस्था का धीमी गति से बढ़ना उचित है। येलेन का मानना है कि हालांकि श्रम बाजार में रोजगार वृद्धि जून में धीमी हो गई, फिर भी मौजूदा श्रम बाजार अभी भी अच्छी स्थिति में है। उन्होंने और बताया कि वर्तमान में मुद्रास्फीति दर बहुत ज्यादा है, लेकिन समय के साथ मुद्रास्फीति दर कम हो जाएगी।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम