ईरान परमाणु समझौते को पटरी पर लाने का चीनी प्रतिनिधि का आह्वान

2023-07-07 10:36:33

संयुक्त राष्ट्र में चीनी उप स्थायी प्रतिनिधि कंग श्वांग ने 6 जुलाई को ईरानी परमाणु मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की खुली बैठक में भाषण दिया, और अमेरिका तथा अन्य संबंधित पक्षों से ईरानी परमाणु मुद्दे पर व्यापक समझौते को जल्द से जल्द पटरी पर लाने का आह्वान किया।

कंग श्वांग ने कहा कि ईरानी परमाणु मुद्दे पर व्यापक समझौता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव द्वारा अनुमोदित बहुपक्षीय कूटनीति की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अमेरिका का पिछला प्रशासन एकतरफा से इस समझौते से हट गया और ईरान पर अत्यधिक दबाव डाला, जिससे ईरानी परमाणु संकट पैदा हो गया। अप्रैल 2021 से संबंधित पक्षों ने यूरोपीय संघ के समन्वय के तहत व्यावहारिक वार्ता के कई दौर किए हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि पिछले साल अगस्त से वार्ता गतिरोध में बनी रही है।

इसके लिये, कंग श्वांग ने कहा कि सभी पक्षों के लिए अब सर्वोच्च प्राथमिकता वार्ता को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के लिए अधिक प्रयास करना है। अमेरिका और अन्य संबंधित पक्षों को सकारात्मक गति पकड़नी चाहिए, व्यावहारिक रवैया अपनाना चाहिए और व्यापक समझौते को जल्द से जल्द पटरी पर लाने के लिए ईरान से मिलना चाहिए। चीन ने अमेरिका से ईरान और तीसरे पक्षों के खिलाफ सभी एकतरफा प्रतिबंधों और लांग आर्म ज्युरिस्डिक्शन को हटाने ,बल प्रयोग की धमकी छोड़ने का आह्वान किया ताकि समझौते के कार्यांवयन के लिए शर्तें तैयार की जाएं । चीन के मत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को ईरानी परमाणु मुद्दे पर रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

 (आशा)

रेडियो प्रोग्राम