विश्व को चीन अमेरिका के स्थिर संबंधों की ज़रूरत:शी चिनफिंग

2023-06-19 19:10:55

19 जून की दोपहर के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की ।

इस मुलाकात में शी चिनफिंग ने बल दिया कि विश्व को स्थिर चीन अमेरिका संबंधों की जरूरत है ।यह मानव भविष्य से जुड़ा है कि क्या चीन और अमेरिका सही ढंग से सह अस्तित्व करेंगे या नहीं ।इस विशाल पृथ्वी पर चीन और अमेरिका का अपना अपना विकास तथा समान समृद्धि की जा सकती है ।चीन और अमेरिका की अपनी अपनी सफलताएं एक दूसरे के लिए खतरा नहीं बल्कि अवसर हैं ।दोनों देशों को इतिहास ,जनता व विश्व के प्रति जिम्मेदार रूख अपना कर चीन अमेरिका संबंधों का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर वैश्विक शांति व विकास के लिए योगदान देना और परिवर्तन व अनिश्चितता से भरे विश्व में निश्चितता ,स्थिरता और रचनात्मकता डालनी चाहिए ।

शी ने कहा कि चीन अमेरिकी हितों का सम्मान करता है और अमेरिका को चुनौती नहीं देगा और कभी अमेरिका की जगह भी नहीं लेगा ।इस के साथ अमेरिका को चीन का सम्मान करना और चीन के न्यायोचित हितों पर नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए ।आशा है कि अमेरिका चीन के साथ आगे बढ़कर राष्ट्रपति बाइडेन और मेरे बीच बाली द्वीप में संपन्न समानताओं पर कायम रहते हुए संबंधित वादों को लागू करेगा ताकि चीन अमेरिका संबंध स्थिर हो सकें ।

ब्लिंकन ने शी चिनफिंग को राष्ट्रपति बाइडेन का अभिवादन पहुंचाया ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन का विश्वास है कि अमेरिका और चीन को द्विपक्षीय संबंधों का अच्छा प्रबंध करने की जिम्मेदारी का बोध है ।यह अमेरिका ,चीन और विश्व के हित में है ।

 (वेइतुंग) 

 

रेडियो प्रोग्राम