थ्येनचो-5 कार्गो अंतरिक्ष यान ने मिलन और डॉकिंग फिर से पूरी की
2023-06-06 12:28:38
चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के अनुसार, थ्येनचो-5 कार्गो अंतरिक्ष यान ने 6 जून को 3 बजकर 10 मिनट पर अंतरिक्ष स्टेशन असेंबली से मिलन और डॉकिंग प्रक्रिया पूरी की। हालांकि उसे पहले चीनी अंतरिक्ष स्टेशन असेंबली से हटा दिया गया था और वह 33 दिनों के लिए स्वतंत्र रूप से कक्षा में रहा, वर्तमान में, चीनी अंतरिक्ष स्टेशन असेंबली अच्छी स्थिति में है। भविष्य में योजना के अनुसार विभिन्न कार्य किए जाएंगे।
(हैया)