दूसरों का बहिष्कार करने वाले छोटे गुट के विरोध में चीन:शु युथिंग

2023-06-02 16:28:04

फिलहाल अमेरिका के नेतृत्व वाले तथाकथित हिंद प्रशांत आर्थिक ढांचे के तहत 14 सदस्य देशों ने चिप व कुंजीभूत खनिज आदि बुनियादी सामग्रियों की सप्लाई चेन की मजबूती पर एक समझौता संपन्न किया ।इस के प्रति चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शु युथिंग ने 1 जून को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि एशिया प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि ,स्थिरता और आर्थिक वृद्धि का श्रेय खुलेपन ,सहयोग और साझी जीत जाता है , न कि दूसरे का बहिष्कार करना और मतभेद रचना । चीन ऐसे छोटे गुट का विरोध करता है ,जो बंद है और मुकाबले में लगता है ।

उन्होंने कहा कि चीन एपेक समेत खुले ,समावेशी और आर्थिक सहयोग व एकता बढ़ाने वाले क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग प्रस्ताव के प्रति हमेशा खुला रूख अपनाता है ।पर चीन दूसरे का बहिष्कार करने और मुकाबला करने वाले छोटे गुट का विरोध करता है ।चीन एशिया व प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न पक्षों के साथ क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण और क्षेत्रीय आर्थिक विकास बढ़ाने को तैयार है ताकि इस क्षेत्र के देश और जनता को अधिक लाभ मिले । चीन अमेरिका व्यापार संबंध की चर्चा में प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका के चिप और विज्ञान कानून समेत सेमी-कंडक्टर व्यवसाय नीति और निर्यात नियंत्रण चीन की मुख्य चिंता है ।आशा है कि अमेरिका चीन के साथ मंतभेद नियंत्रित कर एक साथ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग की सुरक्षा करेगा और उसे गहराएगा ताकि दोनों देशों और दोनों देशों की जनता को लाभ मिले और विश्व आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम