यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान पर निर्भर है जापोरोजिय नाभिकीय बिजली स्टेशन सुरक्षा:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-06-02 16:30:19

30 जून को अंतरराष्ट्रीय प्रमाणु ऊर्जा संस्था के महानिदेशक ने बताया कि यूक्रेन के जापोरोजिय नाभिकीय बिजली स्टेशन की स्थिति अत्यंत नाजुक है और रूस तथा यूक्रेन से आईएईए से प्रस्तुत पाँच सिद्धांतों का पालन करने की अपील की ।इस के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 2 जून को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन संबंधित पक्षों से मानवीय भावना ,विज्ञान व विवेकता और संवाद व सहयोग पर कायम रहकर नाभिकीय सुरक्षा संधि का सख्त पालन कर किसी भी आकस्मिक घटना से बचने की अपील करता है ।

माओ निंग ने कहा कि चीन आईएईए महानिदेशक की कोशिशों की तारीफ करता है और नाभिकीय सुरक्षा में उन और आईएईए की रचनात्मक भूमिका का समर्थन करता है ।

प्रवक्ता ने बताया कि जापोरोजिय नाभिकीय बिजली स्टेशन की सुरक्षा समस्या सिर्फ यूक्रेन संकट का एक पहलू है ।इस का अंतिम समाधान यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान पर निर्भर है ।चीन वार्ता बढ़ाने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम