चीन का अमेरिकी निमंत्रण अस्वीकार करना स्वाभाविक

2023-06-02 16:26:10

सिंगापुर में आयोजित शांग्रीला वार्तालाप में 40 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्रतिरक्षा और सुरक्षा विभागों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं ।1 जून की सुबह चीनी रक्षा मंत्री ली शांगफु ने सिंगापुर के समकक्ष हुआंग योंगहोंग के साथ वार्ता की ।वार्ता के बाद चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि चीन-आशियान संबंध की चर्चा में ली शांगफु ने कहा कि एशिया और प्रशांत हमारा समान घर है ।समृद्धि और स्थिरता विभिन्न देशों की जनता की समान अभिलाषा है ।उधर वरिष्ठ सैन्य सूत्रों के अनुसार चीन ने साफ तौर पर शांग्रीला वार्तालाप के दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ वार्ता करने का निमंत्रण ठुकरा दिया है ।

दो महीने से पहले सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली हेंलूंग ने चीन की यात्रा की थी ।दोनों देशों के नेताओं ने चीन-सिंगापुर संबंधों को चतुर्मुखी और गुणवत्ता वाले भविष्य की ओर उन्मुख किया।इस बार दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की वार्ता दोनों देशों के नेताओं की अहम समानता को लागू करने का एक ठोस कदम माना जाता है ।

शांग्रीला वार्तालाप के पहले एक अमेरिकी टोही विमान ने दक्षिण चीन सागर में तथाकथित अंतरराष्ट्रीय स्पेस में टोही कार्रवाई की ,जिस का उद्देश्य वहां की स्थिति गड़बड़ करना है ।दक्षिण चीन सागर में तनाव पैदा करने में अमेरिका एक शातिर अपराधी है ।इस के अलावा वह दक्षिण चीन सागर संबंधी नियमों के निर्धारण में घुसने की कोशिश भी कर रहा है ।अमेरिका एक तरफ चीन के साथ संवाद मजबूत करने की बात करता है ,दूसरी तरफ वह चीन की चिंता की उपेक्षा कर बाधा खड़ा कर दोनों सेनाओं के पारस्परिक विश्वास को बर्बाद कर रहा है ।इस दृष्टि से देखा जाए ,चीन का अमेरिकी निमंत्रण से इंकार करना स्वाभाविक है ।

(वेइतुंग)  

 

रेडियो प्रोग्राम