चीन में सीमा पार ई-कॉमर्स मालों का आयात-निर्यात पैमाना विदेशी व्यापार का लगभग 5 प्रतिशत

2023-06-01 11:22:22

31 मई को पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित सीमा पार ई-कॉमर्स संबंधी सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार, इधर के सालों में चीन में सीमा पार ई-कॉमर्स संस्थाओं की संख्या 1 लाख से अधिक हो गयी है, 2 लाख से अधिक स्वतंत्र स्टेशन बनाए गए हैं, और व्यापक परीक्षण क्षेत्र में लगभग 690 सीमा पार ई-कॉमर्स औद्योगिक पार्क बन गये हैं। विदेशी व्यापार में सीमा पार ई-कॉमर्स वस्तुओं के आयात और निर्यात का अनुपात पांच साल पहले के 1 प्रतिशत से कम से बढ़कर वर्तमान में लगभग 5 प्रतिशत हो गया है।

बता दें कि साल 2015 में हांगचो में प्रथम सीमा पार ई-कॉमर्स व्यापक परीक्षण क्षेत्र की स्थापना की गई, तब से लेकर साल 2022 के अंत तक, चीनी राज्य परिषद ने क्रमशः 7 खेपों में 165 व्यापक परीक्षण क्षेत्रों की स्थापना की, जो देश भर के 31 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों व शहरों में आवरण करते हैं। 

बताया गया है कि चीन के सीमा पार ई-कॉमर्स व्यापारिक भागीदार पूरी दुनिया में हैं, वर्तमान में 29 देशों के साथ द्विपक्षीय ई-कॉमर्स सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।  

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम