वैश्विक व्यावसायिक चेन बर्बाद करने की अमेरिकी चाल के विरोध में चीन:माओ निंग

2023-06-01 18:32:23

हाल ही में अमेरिकी वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अमेरिका चीन के सेमी-कंडक्टर,एआई और क्वांटम कंप्यूटिंग के उद्यमों में अमेरिकी पूंजी व तकनीक के निवेश को नियंत्रित करने की सोच कर रहा है ।इस के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 1 जून को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन संबंधित स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है । उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका द्वारा आर्थिक ,व्यापारिक व तकनीकी सवाल का राजनीतिकरण व हथियारीकरण बनाकर उद्यमों और निजी विभागों के आपस में सामान्य तकनीकी सहयोग और आर्थिक व्यापारिक आवाजाही में बाधा डालने और वैश्विक व्यावसायिक व सप्लाई चेन बर्बाद करने का डटकर विरोध करता है ।ऐसी कार्रवाई किसी पक्ष के हित में नहीं है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम