चीन-अफ्रीका की संयुक्त प्रयासों से अफ्रीका में आयोजित वार्म चिल्ड्रेन्स हार्ट्स

2023-06-01 18:36:45

 

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 1 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में वार्म चिल्ड्रेन्स हार्ट्स-चीन अफ्रीका संयुक्त कार्रवाई की संबंधित स्थिति का परिचय देते हुए कहा कि चीन हमेशा की तरह आत्मीयता और ईमानदारी की अवधारणा को बनाए रखेगा और चीन-अफ्रीका दोस्ती और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाएगा, ताकि नए युग में चीन-अफ्रीका साझा भाग्य समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने में योगदान दिया जा सके।

   माओ निंग ने कहा 1 जून अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लीयुआन और अफ्रीकी प्रथम महिला विकास महासंघ ने अफ्रीकी अनाथों के स्वास्थ्य की देखभाल शुरू करने की संयुक्त पहल की। अफ्रीका के विभिन्न देशों में स्थित चीनी दूतावासों और संबंधित देशों स्थित चिकित्सा दलों ने स्थानीय अनाथालयों या संबंधित संस्थानों में बच्चों को देखा और स्वास्थ्य जांच, मुफ्त क्लीनिक और प्रेम पैकेज के दान जैसी कार्यवाईयां की। जिसने अफ्रीकी बच्चों को चीन की गर्मजोशी और देखभाल से अवगत कराया , जो चीन और अफ्रीकी देशों के बीच सच्ची मित्रता को प्रदर्शित करता है।

   माओ निंग ने कहा कि कई अफ्रीकी राष्ट्रपतियों, उनकी पत्नियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने देशों में संबंधित कार्यवाईयों में भाग लिया और अफ्रीका को दीर्घकालिक निस्वार्थ मदद और मूल्यवान समर्थन के लिए चीन को धन्यवाद दिया।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम