अमेरिका के एकतरफा प्रतिबंधों से उसकी अपनी समस्याएं हल नहीं होंगी:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-31 18:30:03

अमेरिका द्वारा तथाकथित नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के आधार पर चीनी संस्थाओं और व्यक्तियों को प्रतिबंधित किए जाने के मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 31 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका में दवा महामारी का मूल कारण अमेरिका में ही है। अमेरिका के एकतरफा प्रतिबंधों से उसकी अपनी समस्याएं हल नहीं होंगी, बल्कि चीन-अमेरिका सहयोग में और बाधाएं पैदा होंगी।

   रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने हाल ही में 13 चीनी संस्थाओं और व्यक्तियों पर अवैध दवा उत्पादन उपकरणों की सीमा पार बिक्री में भाग लेने के लिए प्रतिबंधों की घोषणा की।

   इस पर संबंधित सवालों का जवाब देते हुए माओ निंग ने कहा कि एक ओर अमेरिका ने चीन के साथ नशीली दवाओं के खिलाफ सहयोग फिर से शुरू करने की उम्मीद व्यक्त की, दूसरी ओर उसने फिर से चीनी संस्थाओं और व्यक्तियों पर खुलेआम प्रतिबंध लगा दिया। इसने प्रासंगिक उद्यमों और व्यक्तियों के वैध अधिकारों और हितों का गंभीर उल्लंघन किया है। चीन इसकी कड़ी निंदा करता है। चीन चीनी कंपनियों और व्यक्तियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करना जारी रखेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम