भारत द्वारा चीनी संवाददाताओं के पर अकारण दमन से चीन को उठाना पड़ा जवाबी कदम:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-31 18:09:39

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 31 मई को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि लंबे समय से चीनी मीडिया के संवाददाताओं को भारत में अन्यायपूर्णँ और भेदभावपूर्ण बर्ताव मिला । वर्ष 2017 में भारत ने अकारण ही वहां स्थित चीनी संवाददाताओं की वीजा अवधि को कम कर दिया ।दिसंबर 2021 में भारत में चाइना मीडिया ग्रुप के एक संवाददाता की वीजा अवधि दो महीने बाकी थी और उन का कार्यकाल 6 महीने और बाकी था ,पर भारतीय पक्ष ने उन्हे दस दिन के अंदर भारत से चले जाने को कहा । अब तक भारतीय पक्ष ने इस के बारे में कोई कारण नहीं बताया । भारत ने वहां स्थित सीएमजी के एकमात्र संवाददाता का वीजा रिन्यू करने से इंकार कर दिया ,जिस से उन को भारत से रवाना होना पड़ा । प्रवक्ता ने बताया कि भारत के अकारण दमन से चीनी पक्ष को चीनी मीडिया के न्यायपूर्ण हितों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाना पड़ा ।

उन्होंने बल दिया कि चीन पारस्परिक सम्मान ,समानता और पारस्परिक लाभ के सिद्धांतों का पालन कर भारत के साथ संवाद बनाए रखना चाहता है ।हमें उम्मीद भी है कि भारत चीन के साथ आगे बढ़कर हमारी चिंता पर जवाब देगा और यथाशीघ्र ही व्यावहारिक काररवाई करेगा ताकि दोनों देशों की मीडिया की सामान्य आवाजाही के लिए लाभकारीय शर्त तैयार की जाए ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम