सोमालिया के सैन्य अड्डे पर आतंकी हमले की निंदा करता है चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-30 18:34:17

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 30 मई को कहा कि चीन सोमालिया के बुलोमालेयर हवाई अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंद करता है ।

प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद समग्र मानव का दुश्मन है ।चीन सोमालिया की शांतिपूर्ण प्रक्रिया और क्षेत्रीय देशों की शांति व सुरक्षा बनाए रखने की कोशिशों का समर्थन जारी रखेगा ।चीन इस हमले में पड़े युगांडा के शांति सैनिकों और उन के परिवर जनों के प्रति संवेदना प्रकट करता है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम