अमेरिका को चीन-अमेरिका की सेनाओं की वार्ता के लिए माहौल तैयार करने की ज़रूरत:चीनी विदेश मंत्रालय
एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने कहा कि चीन ने औपचारिक रूप से अमेरिका से प्रस्तुत सिंगापुर में होने वाले शांग्रीला वार्तालाप में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात के प्रस्ताव से इंकार कर दिया है ।इस के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि वर्तमान में चीन और अमेरिका की दोनों सेनाओं की वार्ता करने की कठिन स्थिति के कारण के बारे में अमेरिकी पक्ष को साफ पता है ।
माओ निंग ने बल दिया कि अमेरिकी पक्ष को चीन की प्रभुसत्ता ,सुरक्षा और चिंता का सम्मान कर फौरन ही गलतियां ठीक करनी और सदिच्छा दिखाकर दोनों सेनाओं के वार्तालाप के लिए जरूरी माहौल और शर्त तैयार करनी चाहिए ।
(वेइतुंग)