अंतररराष्ट्रीय बाल दिवस की पूर्व संध्या पर शी चिनफिंग की बच्चों को शुभकामनाएं

2023-05-30 18:36:50

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग चीनी बच्चों के स्वास्थ्य और विकास का बेहद ख्याल रखते हैं । वे बच्चों के भविष्य से बड़ी उम्मीदें रखते हैं ।

वर्ष 2013 में एक जून अंतररराष्ट्रीय बाल दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक बड़े दोस्त के नाम से देश के सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं ।

शी चिनफिंग ने छात्रों और अध्यापकों के साथ बातचीत करते समय बच्चों की पढ़ाई के अलावा उन के शौक और खेल-कूद पर भी ध्यान दिया ।उन्होंने बल दिया कि स्वास्थ्य संघर्ष और सफलता का आधार है ।बच्चों को अच्छी तरह व्यायाम करना चाहिए ।

उन्होंने बच्चों को बचपन से ही देश भक्ति की भावना मजबूत करने की प्रेरणा दी ।उन्होंने कहा कि आज तुम लोग छोटे पेड़ की तरह हो लेकिन भविष्य में तुम लोग ऊंचे ऊंचे पेड़ बनकर देश के स्तंभ बनोगे ।

शी चिनफिंग अकसर बच्चों को बताते है कि बेहतर जीवन आप लोगों का होगा और सुंदर चीनी स्वप्न आप लोगों का होगा ।

(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम