क्षेत्रीय शांति के अनुकूल होने वाला कार्य करे नाटो:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-30 18:14:43

हाल ही में सर्बिया के कोसोवो और मेटोहिजा क्षेत्रों में तनाव बढ़ गया है। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 30 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन संबंधित स्थिति पर बारीकी से ध्यान देता है।

   रिपोर्टों के अनुसार, 29 मई को नाटो के नेतृत्व वाली "कोसोवो शांति कार्यान्वयन बल" और कोसोवो विशेष पुलिस ने विरोध और प्रदर्शन कर रहे सर्ब निवासियों को भगाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए।

   माओ निंग ने कहा कि चीन प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा के लिए सर्बिया के प्रयासों का समर्थन करता है, सर्ब शहर संघ बनाने के दायित्व को पूरा करने का आह्वान करता है। हम नाटो से आग्रह करते हैं कि वह संबंधित देशों की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का ईमानदारी से सम्मान करे और वास्तव में क्षेत्रीय शांति के अनुकूल होने वाला कार्य करे।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम