शनचो-16 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा

2023-05-30 11:35:19

चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के अनुसार, 30 मई 2023 को, पेइचिंग समयानुसार सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर शनचो-16 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान पश्चिमोत्तर चीन के कानसू प्रांत के च्युछ्य्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च 2एफ़ याओ 16 वाहक रॉकेट से सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ।

प्रक्षेपण के लगभग 10 मिनट बाद, शनचो-16 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग हो गया और पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया। तीनों अंतरिक्ष यात्री अच्छी स्थिति में हैं, और प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा।

कक्षा में प्रवेश करने के बाद, अंतरिक्ष यान पूर्व निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार स्वायत्त और तेजी से मिलकर अंतरिक्ष स्टेशन असेंबली के साथ डॉकिंग करेगा। शनचो-16 के अंतरिक्ष यात्री दल शनचो-15 के चालक दल के साथ ऑन-ऑर्बिट रोटेशन करेंगे। अंतरिक्ष स्टेशन के काम और जीवन के दौरान, तीनों शनचो-16 अंतरिक्ष यात्री केबिन से बाहर निकलकर गतिविधियों को अंजाम देंगे, अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे, और अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर और बाहर के उपकरणों की स्थापना, संचालन, रखरखाव और मरम्मत जैसे विभिन्न कार्यों को पूरा करेंगे।

बता दें कि चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष परियोजना का अंतरिक्ष स्टेशन अनुप्रयोग और विकास चरण में प्रवेश करने के बाद, मौजूदा मिशन चीन का पहला मानवयुक्त मिशन है, और परियोजना को मंजूरी और कार्यान्वित होने के बाद से यह 29वां लॉन्च मिशन है। इसके साथ ही, यह लांग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला की 475वीं उड़ान भी है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम