वैश्विक शहरों के स्टार्टअप इंक्यूबेशन सूचकांक जारी

2023-05-30 18:31:13

हाल ही में पेइचिंग में आयोजित वर्ष 2023 चोंगक्वेनत्सुन मंच पर जी 20 ग्रुप के स्टार्टअप अनुसंधान केंद्र और पेइचिंग नॉर्मल विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से वैश्विक शहरों के स्टार्टअप इंक्यूबेशन सूचकांक जारी किये । इस के मुताबिक न्यूयार्क ,लंडन ,सैनफ्रैंसिस्को ,पेइचिंग ,बोस्टन ,शनचेन ,शांगहाई ,टोक्यो ,लॉस एंजल्स और शिकागो शीर्ष दस में शामिल हैं ,जिन में न्यूयार्क ,लंडन ,सैन फ्रैंसिस्को और पेइचिंग की स्पष्ट बढ़त है ।

वैश्विक शहरों के स्टार्टअप इंक्यूबेशन सूचकांक इंक्यूबेशन की निहित शक्ति ,इंक्यूबेशन की कार्यकुशलता और इंक्यूबेशन के पर्यावरण आदि पहलुओं में विश्व के मुख्य शहरों का चतुर्मुखी मूल्यांकन करता है ,जो विश्व में शहरों की इंक्यूबेशन क्षमता पर फोकस रखने वाली पहली सूचकांक रिपोर्ट है ।इस रिपोर्ट को वैश्विक शहरों के इंक्यूबेशन के विकास का बैरोमीटर माना जाता है ।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में पेइचिंग में हर दिन 293 नये प्रौद्योगिकी उद्यमों की स्थापना होती थी यानी हर पाँच मिनट में एक वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी उद्यम का जन्म होता था ।पेइचिंग में अब 102 युनिकॉर्न उद्यम हैं ,जो इसे विश्व के तीसरे स्थान पर रखते हैं ।

(वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम