वैश्विक महामारी प्रतिक्रिया और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच आयोजित

2023-05-29 11:26:13

2023 चोंगक्वानछुन मंच की शाखा मंच के रूप में "वैश्विक महामारी प्रतिक्रिया और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच" हाल ही में पेइचिंग में आयोजित हुआ। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय संगठनों, वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों और उद्यमों के महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों ने विचारों का आदान-प्रदान और संवाद किए। उन्होंने महामारी के क्षेत्र में अभिनव सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की और मानव जाति के साझा स्वास्थ्य समुदाय के लक्ष्य वाले वैश्विक स्वास्थ्य प्रशासन प्रणाली की स्थापना की खोज की।

मेलिंडा गेट्स कोष के अध्यक्ष बिल गेट्स ने कहा कि हमें अगली महामारी के लिए तैयारी करने और वैश्विक स्तर पर अगला प्रकोप फैलने से पहले प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने की आवश्यकता है, जिसके लिए नैदानिक दवाओं और टीकों के विकास और उत्पादन में तेजी लाने की जरूरी है।

उन्होंने कहा कि इन उपकरणों को दुनिया में सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध चीन के संसाधन और उत्पादन क्षमताएं इन लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद करेंगी। चीन ने पहले ही कुछ जटिल वैश्विक चुनौतियों, जैसे कि कोविड-19 महामारी और वैश्विक खाद्य सुरक्षा मुद्दों को संबोधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बिल गेट्स के विचार में संकट की कोई सीमा नहीं होती है, जिसका मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग करने की आवश्यकता है।

उधर, मंच पर चीनी राष्ट्रीय श्वसन रोगों के लिए नैदानिक अनुसंधान केंद्र के निदेशक चोंग नानशान ने कहा कि महामारी की कोई सीमा नहीं होती है, दुनिया के सभी देशों को एक साथ मिलकर उत्तरदायित्व निभाकर संयुक्त रूप से मुकाबला करना चाहिए। यह ही सही कदम है। पूरी दुनिया को एक निकट और अधिक कुशल सहयोग तंत्र स्थापित करना चाहिए, और सूचना साझा करने, संयुक्त रोकथाम, शैक्षणिक आदान-प्रदान और आपसी समर्थन में सहयोग को मजबूत करना चाहिए। वैश्विक महामारियों की रोकथाम और मुकाबले के लिए वैश्विक सहयोग की चिकित्सा उपलब्धियों को लागू करके ही हम मानव जाति को बेहतर लाभ पहुंचा सकते हैं।

वहीं, मंच में जापानी मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित प्रोफेसर कितामुरा योशीहिरो ने "भविष्य की महामारी के लिए जापान की तैयारी:कोरोना महामारी से सबक" विषय पर सामग्री साझा की और इस बात पर जोर दिया कि महामारी की सबसे अच्छी और सबसे महत्वपूर्ण रोकथाम अंतर्राष्ट्रीय सहयोग है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम