यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए योगदान देता रहेगा चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-29 18:12:19

15 से 26 मई तक चीन सरकार के यूरोप व एशिया मामले पर विशेष प्रतिनिधि ली हुई ने यूक्रेन ,पोलैंड ,फ्रांस ,जर्मनी ,यूरोपीय संघ मुख्यालय और रूस की यात्रा की ।चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने इस यात्रा की चर्चा में कहा कि ली हुई ने यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान पर विभिन्न पक्षों के साथ व्यापक संवाद कर चीनी पक्ष पर प्रकाश डाला ,संबंधित पक्षों की राय सुनी और अधिकत्तर अंतरराष्ट्रीय समानताएं एकत्र कीं ।

माओ निंग ने बताया कि विभिन्न पक्षों ने विशेष प्रतिनिधि ली हुई की यात्रा को बड़ा महत्व दिया और इस मुद्दे पर चीन की सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा की और चीन का रचनात्मक प्रभाव जारी रखने की प्रतीक्षा व्यक्त की ।

प्रवक्ता ने बताया कि यूक्रेन संकट नाजुक वक्त में है ।अगले चरण में चीनी पक्ष राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विचारों के मुताबिक विभिन्न पक्षों के साथ आदान प्रदान मजबूत कर निरंतर समानताएं और पारस्परिक विश्वास बढ़ाएगा और यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए चीनी योगदान देता रहेगा ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम