एक लोकतांत्रिक प्रणाली का अपने लिए उपयुक्त होना ज़रूरी:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-29 18:14:46

 

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 29 मई को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लोकतंत्र के मुद्दों पर सिंगापुर के उप प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग की व्याख्या का जवाब देते हुए कहा कि संबंधित व्याख्या सिंगापुर के अपने सफल अभ्यास पर आधारित है, और कई देशों की आकांक्षाओं को भी व्यक्त करती है।

   सिंगापुर के उप प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग ने हाल ही में 28वें निक्केई फोरम "एशिया का भविष्य" में भाषण देते हुए कहा कि सिंगापुर अन्‍य देशों के लोकतांत्रिक मॉडलों की आंख मूंदकर नकल नहीं करेगा, बल्कि अपनी व्‍यवस्‍था विकसित करना जारी रखेगा। विभिन्न देशों की अपनी संस्कृति और इतिहास है, और उन्होंने अपना शासन और राजनीतिक व्यवस्था स्थापित की है। इनमें से कई देशों के नागरिक अपने स्वयं के सिस्टम से काफी संतुष्ट हैं और नहीं चाहते कि बाहरी ताकतें उन पर मूल्य और सिस्टम थोपें। इन देशों और उनके नागरिकों के विकल्प का सम्मान किया जाना चाहिए।

   इस पर माओ निंग ने कहा कि जब तक लोकतान्त्रिक व्यवस्था देश की राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल है और जनता के व्यापक जनसमूह के हितों का प्रतिनिधित्व कर सकती है, तब तक यह एक प्रभावी 'सच्चा लोकतंत्र' और 'अच्छा लोकतंत्र' है। हालांकि चीन और सिंगापुर की अलग-अलग राष्ट्रीय स्थितियां हैं, लेकिन दोनों ने उनके अनुकूल होने वाले और उनकी अपनी विशेषताओं वाले लोकतंत्र रास्ता ढूंढ लिया है।

   माओ निंग ने कहा कि चीन सिंगापुर सहित विभिन्न देशों के साथ आदान-प्रदान और आपसी सीखने को मजबूत करने, अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतंत्रीकरण को बढ़ावा देने को तैयार है, ताकी मानव राजनीतिक सभ्यता को समृद्ध करने और समस्त मानव जाति के सामान्य मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए यथोचित योगदान दिया जा सके।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम