विश्व के सब से बड़े फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन का निर्माण तिब्बत के छांगतु में शुरू

2023-05-28 16:27:44

विश्व में सब से बड़े फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन का निर्माण हाल ही में तिब्बत के छांगतु शहर के मांगखांग आंगतो में शुरू किया गया है ।यह चिनशा नदी के ऊपरी भाग में स्वच्छ ऊर्जा अड्डे के नवीन ऊर्जा विकास की पहली परियोजना भी है । योजनानुसार 30 नवंबर 2024 को इस पावर स्टेशन में बिजली उत्पादन शुरू होगा ।

चिनशा नदी के ऊपरी भाग में स्वच्छ ऊर्जा अड्डे में मांगखांग आंगतो 1800 मेगावाट फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन और कुंगजोलाथुओ 800 मेगावाट फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन शामिल हैं ।पावर चाइना के छंगतु सर्वेक्षण व डिजाइन अनुसंधान संस्थान मांगखांग आंगतो पावर स्टेशन के निर्माण के लिए जिम्मेदार है ।

मांगखांग आंगतो परियोजना मांगखांग काउंटी के आंगतो कस्बे में स्थित है ,जहां की समुद्री सतह से ऊँचाई 4200 से 4800 मीटर के बीच है ।यह परियोजना विश्व में सब से ऊंची और सब से सख्त पर्यावरण संरक्षण कदम उठाने वाली परियोजना भी है ।इस पावर स्टेशन का निर्माण पूरा करने के बाद एक साल में 540 करोड़ किलोवाट घंटे बिजली का उत्पादन होगा और हर साल 16 लाख 70 हजार टन कोयला बचाया जाएगा और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 37 लाख 40 हजार टन की कमी की जाएगी ,जो तिब्बत के आर्थिक विकास के लिए बड़ा महत्व रखती है ।

(वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम