चीन में विश्वविद्यालय के स्नातकों के लिए रोजगार प्रोत्साहन सप्ताह शुरू

2023-05-27 16:36:33

विश्वविद्यालय के स्नातकों के लिए रोजगार प्रोत्साहन सप्ताह 26 मई को पेइचिंग में शुरू हुआ। विभिन्न क्षेत्रों के विश्वविद्यालयों ने रोजगार का विस्तार करने और मार्गदर्शन व सहायता बढ़ाने के जरिए स्नातकों को नौकरी ढूंढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

26 मई से 1 जून तक विभिन्न क्षेत्रों के विश्वविद्यालय 15 हजार कैंपस भर्ती गतिविधियों का आयोजन करेंगे और स्नातकों को ऑनलाइन मार्गदर्शन सेवा देंगे।

पेइचिंग, थ्येनचिन और हपेई प्रांत के शिक्षा विभागों ने 26 मई को पेइचिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया। इसमें स्नातकों के लिए रोजगार के 18 हजार अवसर तैयार हुए, जिसमें सूचना संचार और इंटरनेट, उपकरण निर्माण, ऊर्जा और बिजली, निर्माण और अचल संपत्ति, वित्त, शिक्षा, कृषि और वानिकी, चिकित्सा और स्वास्थ्य आदि व्यवसाय शामिल हैं। पेइचिंग, थ्येनचिन और हपेई प्रांत के विश्वविद्यालयों के 3 हजार से अधिक स्नातकों ने मेले में भाग लिया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम