चीन और कांगो(किंशासा) के नेताओं ने वार्ता की

2023-05-26 19:29:49

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 मई को दोपहर बाद जन वृहद भवन में चीन की राजकीय यात्रा कर रहे कांगो (किंशासा) के राष्ट्रपति फ़ेलिक्स-एंटोनी त्सेसीकेदी तशिलोम्बो के साथ वार्ता की। दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग व समान जीत वाले रणनीतिक साझेदार संबंधों को व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों तक पहुंचाने की घोषणा की। इसके अलावा दोनों नेताओं ने चीन-अफ़्रीका संबंधों तथा समान रुचि वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया, और व्यापक सहमतियां प्राप्त कीं।

चीनी प्रधानमंत्री ली छांग और एनपीसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष चाओ लोची ने क्रमशः त्सेसीकेदी तशिलोम्बो से भेंट की।

दोनों देशों के नेताओं ने कहा कि वर्ष 1972 से चीन और कांगो (किंशासा) के राजनयिक संबंध सामान्य हुए। दोनों के बीच 51 वर्षीय मित्रता ने दोनों देशों की जनता को लाभ दिया है। चीन-कांगो(किंशासा) मित्रता दोनों पक्षों की समान संपत्ति है। इसे मजबूत करने के साथ-साथ इसकी रक्षा की जानी चाहिये। आपसी राजनीतिक विश्वास को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहन व विस्तार करने के लिये दोनों देशों के नेताओं ने दोनों देशों के संबंधों को व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों तक उन्नत करने की घोषणा की।

राष्ट्रपति त्सेसीकेदी तशिलोम्बो ने सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस और एनपीसी व सीपीपीसीसी के सफल आयोजन के लिये बधाई दी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम