चीन 2035 तक केंद्रीय उद्यमों की नई थिंक टैंक प्रणाली स्थापित करेगा

2023-05-25 16:05:59

चीनी राज्य परिषद के अधीनस्थ राज्य स्वामित्व वाली संपत्ति के पर्यवेक्षण और प्रशासन आयोग ने हाल में कहा कि वर्ष 2025 तक चीन अहम निर्णय लेने का प्रभाव, सामाजिक प्रभाव और अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव वाले पाँच से दस केंद्रीय उद्यमों के नए प्रकार के थिंक टैंक स्थापित करेगा। इसका लक्ष्य वर्ष 2035 तक केंद्रीय उद्यमों के नए प्रकार की थिंक टैंक प्रणाली का निर्माण पूरा करना है।

बताया जाता है कि नए युग में केंद्रीय उद्यमों के नए प्रकार के थिंक टैंक मुख्यतः रणनीतिक मुद्दों और नवाचार विकास का अध्ययन करेंगे, अभ्यास पर आधारित सैद्धांतिक नवाचार बढ़ाएंगे और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मजबूत करेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम