चीनी वैज्ञानिकों को मिले उत्तर मंगल ग्रह में समुद्र के प्रमाण

2023-05-25 10:33:02

हाल ही में चीनी वैज्ञानिकों के नेतृत्व वाले एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन दल ने चीनी चुरोंग मंगल रोवर पर लगे कैमरे से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण कर पहली बार मंगल ग्रह पर समुद्री तलछटी चट्टान के प्रमाण पाये ।इस से साबित होता है कि उत्तर मंगल पर समुद्र मौजूद था । 

2021 में चीनी चुरोंग मंगल रोवर उत्तर मंगल में सफलता से उतरा ।उतरने के बाद चुरोंग रोवर दक्षिण की ओर 1921 मीटर चला ।उस ने अपने कैमरे तथा विश्लेषण व्यवस्था से थलीय पत्थरों का बारीकी से सर्वेक्षण किया और 106 ग्रुप्स के चित्र प्राप्त किये । इस अध्ययन के परिणाम ने मंगल के इतिहास के अनुसंधान के लिए नये प्रमाण प्रदान किये हैं ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम